10684 पदों के लिए आंगनवाड़ी बालबाटिका भर्ती का नोटिफिकेशन जारी:ECCE Educator Vacancy in UP 2024

ECCE Educator Vacancy in UP: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी 75 जिलों में स्थित परिषदीय स्कूलों में संचालित किया जा रहे को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्र में एक ECCE एजुकेटर की भर्ती किया जाना है। यह भर्ती प्रक्रिया 11 महीने के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जानी है। विभाग द्वारा संविदा के आधार पर सभी 75 जिलों में होने वाली इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इच्छुक आवेदक इसके लिए जल्द से जल्द अपना आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ECCE Educator Vacancy in UP के तहत आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख में ईसीसीई एजुकेटर भर्ती संबंधित सभी जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है. जिसमें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, लाभ, आवश्यक दस्तावेज एवं भर्ती प्रक्रिया शामिल है। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी अधिसूचना को भी देख सकते हैं।

ECCE Educator Vacancy in UP

ECCE Educator Vacancy in UP(Overview)

विभाग का नाम शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश
वर्ष 2024
आर्टिकल का नाम ईसीसीई एजुकेटर भर्ती
कुल पद 10684 पद
पात्रता गृह विज्ञान से स्नातक परीक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण
उद्देश्य 3 से 6 वर्ष के बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करना
आयु सीमा 18 से 40 वर्ष
मानदेय 10313/-प्रतिमाह
आधिकारिक वेबसाइट जल्द ही

उ0 प्र0 आगनबाड़ी भर्ती में आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी

ईसीसीई एजुकेटर भर्ती क्या है?

सरकार द्वारा प्रदेश के सभी 75 जिलों में 10684 विद्यालयों के परिसर में अवस्थित आंगनवाड़ी केंन्द्रो हेतु प्रति केंद्र के लिए एक-एक ईसीसीई एजुकेटर की भर्ती की जाएगी। सरकार द्वारा यह भर्ती प्रक्रिया आउटसोर्सिंग के माध्यम के आधार पर 1 वर्ष के लिए रखा जाना है। इसके लिए 10313/- रुपए प्रतिमाह का मानदेय दिया जाएगा। ECCE Educator Vacancy in UP के लिए जो आवेदक, आवेदन करना चाह रहे हैं वह सभी लोग इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

ECCE Educator Vacancy in UP के लिए शैक्षिक योग्यता

  • ECCE Educator Vacancy in UP के तहत आवेदन करने के लिए विधि द्वारा स्थापित एवं यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • इस भर्ती के लिए मुख्य विषय गृह विज्ञान होना अनिवार्य है।
  • भर्ती के तहत आरक्षित वर्गों को नियमानुसार न्यूनतम अंकों में पांच प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाएगी।

अथवा

  • नर्सरी अध्यापक शिक्षा एन.टी.टी./सी.टी.टी. (नर्सरी) डी.पी.एस.ई. का कम से कम 2 वर्ष की अवधि का डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता जो की राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के लिए मान्य हो।

ECCE Educator Bharti Age Limit

  • इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इसके लिए आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी।
  • भर्ती के तहत आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

ईसीसीई एजुकेटर भर्ती सैलरी क्या है?

ECCE Educator Vacancy in UP के चयनित लाभार्थी को 10313/- रुपए प्रतिमाह का मानदेय दिया जाता है। इसके साथ (पीएफ+ईएसआई) का लाभ भी इसी मानदेय के साथ शामिल होगा।

ईसीसीई एजुकेटर के कार्य एवं जिम्मेदारियां 

  • ईसीसीई एजुकेटर के लिए 3 से 6 वर्ष के बच्चों को औपचारिक शिक्षा हेतु तैयार करना।
  • इसके अलावा इन बच्चों के भौतिक, मानसिक, सामाजिक, संवेगात्मक एवं अकादमिक विकास हेतु आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ सहयोग करते हुए उपयुक्त वातावरण तैयार करना।
  • 5 से 6 वर्ष के आयु के बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए निपुण भारत मिशन के अंतर्गत सीखने की क्षमता को बढ़ाना।
  • बच्चों के अंदर संज्ञानात्मक विकास हेतु रंग, आकार, ध्वनि, वस्तु। वातावरण, पेड़-पौधे, पक्षी, जानवरों आदि की गतिविधियों के बारे में बताना।
  • आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ बच्चों को अन्य क्रियाकलापों जैसे खेल, नाटक, पिकनिक, क्षेत्र भ्रमण, संगीतर हाथ के कार्य के लिए योजना बनाते हुए कार्य करना।
  • अभिभावकों के साथ मुख्यतः माताओं के साथ बैठक करते हुए बच्चों की प्रगति से लगातार अवगत कराना। इसके अलावा बच्चों कोघ र पर सीखने के लिए माताओं को जागृत करना।
  • शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न बैठकों, प्रशिक्षण आदि में समय-समय पर प्रतिभाग करना।
  • ईसीसीई एजुकेटर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के नियंत्रणाधीन एवं उनके मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।
  • ईसीसीई एजुकेटर की कार्य अवधि विद्यालय समय सारणी के अनुसार निर्धारित की जाएगी।

ECCE Educator Vacancy Details in UP

जिले जिले का नाम पदों की संख्या जिले जिले का नाम पदों की संख्या
आगरा 161 जालौन 110
अलीगढ 159 जौनपुर 277
अबेडकरनगर 141 झांसी 92
अमेठी 137 कन्नौज 105
इलाहाबाद 287 कानपुर देहात 143
औरैया 100 कानपुर नगर 130
अमरोहा 60 कासगंज 101
आजमगढ़ 325 कौशांबी 108
बागपत 64 खीरी 201
बहराईच 179 कुशीनगर 185
बलिया 212 ललितपुर 66
बलरामपुर 131 लखनऊ 141
बाँदा 94 महाराजगंज 140
बाराबंकी 169 महोबा 53
बरेली 190 मथुरा 114
बस्ती 179 मऊ 121
भदोही 96 मेरठ 137
बिजनौर 169 मिर्जापुर 139
बदायूं 179 मुरादाबाद 83
बुलन्दशहर 205 मुजफ्फरनगर 112
चंदौली 128 पीलीभीत 106
चित्रकूट 57 प्रतापगढ़ 219
देवरिया 225 फरुखाबाद 106
एटा 102 रायबरेली 209
इटावा 100 रामपुर 96
फैजाबाद 167 सहारनपुर 152
फ़तेहपुर 171 संभल 90
फिरोजाबाद 108 संतकबीरनगर 111
गौतमबुद्धनगर 48 शाहजहांपुर 168
गाज़ियाबाद 36 शामली 56
गाजीपुर 248 श्रावस्ती 70
गोंडा 210 सिद्धार्थनगर 200
गोरखपुर 260 सीतापुर 266
हमीरपुर 81 सोनभद्र 89
हापुड़ 60 सुल्तानपुर 160
हरदोई 250 उन्नाव 223
हाथरस 86 वाराणसी 08

ईसीसीई एजुकेटर भर्ती हेतु विद्यालय चयन प्रक्रिया

ईसीसीई एजुकेटर के अंतर्गत विद्यालय चयन प्रक्रिया को-लोकेटेड आंगनवाड़ी वाले परिषदीय प्राथमिक/कंपोजिट विद्यालयों का चयन जनपद स्तर से निम्नांकित बिंदुओं के अनुसार किया जाएगा –

  • ECCE Educator Vacancy in UP के लिए ऐसे विद्यालयों का चयन किया जाएगा जहां यू-डायस 2023-24 के अनुसार विद्यालय की छात्र संख्या एवं को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों की संख्या का कुल योग सर्वाधिक होगा।
  • पीएम श्री विद्यालयों को अनिवार्यतः चयन किया जाएगा।
  • चयन के समय विद्यालयों में उपलब्ध भौतिक संसाधनों, कक्षा-कक्ष, अतिरिक्त कक्ष, आउटडोर प्ले मटेरियल हेतु पर्याप्त स्थान एवं बेहतर परिसर को भी ध्यान में रखा जाएगा।
  • प्रत्येक विकास खण्डों से सामान संख्या में विद्यालयों को चयनित करने का प्रयास किया जाएगा।

ECCE Educator Vacancy in UP 2024 के अंतर्गत चयन प्रक्रिया

  • ECCE Educator Vacancy in UP की चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों की मेरिट सूची हाई स्कूल, इंटर, स्नातक (शैक्षिक योग्यता हेतु निर्धारित अर्हता के आधार पर) प्राप्तांक के प्रतिशत के योग के औसत के आधार पर प्रत्येक जनपद मेरिट सूची अवरोही क्रम में तैयार करेगा।
  • यदि दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों की परीक्षाओं में प्राप्तांकों के योग का औसत सामान होने की स्थिति में अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।
  • इसके अलावा यदि आयु में समानता होगी तो ऐसी दशा में अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में वरीयता प्रदान की जाएगी।
  • प्रत्येक परीक्षा के प्रतिशत को दशमलव के दो अंकों में पूर्णांकित किया जाएगा।
  • तैयार मेरिट लिस्ट में क्रम संख्या 1 पर अंकित अभ्यर्थी के सम्मुख जनपद के उन सभी चयनित विद्यालयों की सूची जिन में तैनाती की जानी है, चयन हेतु प्रस्तुत किया जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा विद्यालय चयन करने के पश्चात वह विद्यालय सूची में लॉक करते हुए अगले अभ्यर्थी के सम्मुख अवशेष विद्यालयों की सूची प्रस्तुत करते हुए विद्यालय का चयन कराया जाएगा।
  • चयनित अभ्यार्थियोंको ऑफर लेटर मूल समिति के अध्यक्ष जिला अधिकारी संबंधित जनपद से अनुमोदन प्राप्त करते हुए सदस्य सचिव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में इसी दिन सेवा प्रदाता एजेंसी द्वारा प्रदान किया जाएगा।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित की गयी समिति

नामित सदस्य पद
मुख्य विकास अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अध्यक्ष
प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, संबंधित जनपद सदस्य
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  सदस्य सचिव
जिला कार्यक्रम अधिकारी संबंधित जनपद सदस्य
जिलाधिकारी द्वारा नामित अन्य दो सदस्य सदस्य

ECCE Educator Vacancy in UP Online Apply

ECCE Educator Vacancy in UP के तहत अगर आप आवेदन करना चाह रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्य है वह ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले आवश्यक दस्तावेज को अपने पास रखें।

ECCE Educator Vacancy in UP Online Apply Link

आधिकारिक अधिसूचना यहां से देखें
ECCE Educators 2024 Online Apply Link जल्द ही
ECCE Educators 2024 Official Website Click Here

FAQs

ईसीसीई एजुकेटर भर्ती सैलरी क्या है?

ECCE Educator Vacancy in UP के चयनित लाभार्थी को 10313/- रुपए प्रतिमाह का मानदेय दिया जाता है। इसके साथ (पीएफ+ईएसआई) का लाभ भी इसी मानदेय के साथ शामिल होगा।

ईसीसीई एजुकेटर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?

ECCE Educator Vacancy in UP के तहत आवेदन करने के लिए मुख्य विषय गृह विज्ञान के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

ईसीसीई एजुकेटर भर्ती कब तक होगी?

ईसीसीई एजुकेटर भर्ती की कार्यवाही जेम पोर्टल के माध्यम से दिनांक 30 सितंबर 2024 तक पूर्ण कर ली जाएगी।

2 thoughts on “10684 पदों के लिए आंगनवाड़ी बालबाटिका भर्ती का नोटिफिकेशन जारी:ECCE Educator Vacancy in UP 2024”

Leave a Comment