MP 10वीं,12वीं फेल छात्र अब होंगे पास, रुक जाना नहीं योजना में जल्द करें आवेदन|MP Board Ruk Jana Nahi Form Date 2024

MP Board Ruk Jana Nahi Form Date 2024: अभी हाल ही में एमपी माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए नतीजे में 58.1% परीक्षार्थी सफल हुए और 49.9% परीक्षार्थी असफल हो गए। आपको बता दें कि असफल हुए परीक्षार्थीयों को निराश होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि एमपी बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा कहा गया है कि जो भी परीक्षार्थी फेल हुए हैं उन्हें MP Board Ruk Jana Nahi के अंतर्गत दोबारा से परीक्षा पास होने का एक मौका दिया जाएगा। यदि आप भी इस परीक्षा में असफल हुए हैं और दुबारा परीक्षा पास करना चाह रहे हैं तो इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर दोबारा परीक्षा दे सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना 2024 के अंतर्गत दोबारा परीक्षा करवाने जा रही है। इस परीक्षा में दोबारा बैठने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यदि आप भी दोबारा परीक्षा के लिए अपना आवेदन करना चाह रहे हैं तो इस लेख में हम आपको रजिस्ट्रेशन संबंधित संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। आप इस लेख पूरा पढ़कर अपना आवेदन आसानी से कर सकते हैं।

MP Board Ruk Jana Nahi Form Date 2024

MP Board Ruk Jana Nahi 2024

आर्टिकल का नाम एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं फॉर्म तिथि 2024
योजना का नाम MP Board Ruk Jana Nahi Yojana 2024
विभाग मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल
वित्तीय वर्ष 2024-25
आवेदन की तिथि 25 अप्रैल 2024
अंतिम तिथि 05 मई 2024
परीक्षा तिथि 25 मई 2024
आधिकारिक वेबसाइट https://www.mpsos.nic.in

12वीं पास बालिकाओं मध्‍यप्रदेश सरकार देगी मुफ्त स्कूटी,यहाँ से करें आवेदन

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत वह सभी छात्र जो 10वीं 12वीं परीक्षा किसी कारण बस अनुत्तीर्ण हो गए हैं उन्हें सरकार पास होने का एक और मौका देती है। सरकार द्वारा इस योजना का आरंभ वर्ष 2016 मैं किया गया था तब से लेकर यह परीक्षा हर वर्ष दो चरणों में कराई जाती है। प्रथम चरण की परीक्षा का आयोजन मई या जून में और दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन नवंबर या दिसंबर में किया जाता है। सरकार द्वारा इस नई पहला का उद्देश्य था कि विद्यार्थियों का एक साल बर्बाद होने से बचाया जा सके।

MP Board Ruk Jana Nahi Form Date 2024

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं 12वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना के तहत फेल हुए छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल 2024 से शुरू कर दी गई है। इसके अलावा आवेदन की अंतिम तिथि 5 में 2024 है। इस योजना में जो भी विद्यार्थी 10वीं 12वीं की परीक्षा में फेल हुए हैं वह जल्द से जल्द एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं में अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MP Board Ruk Jana Nahi 2024 आवेदन शुल्क

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत परीक्षा शुल्क का भुगतान परीक्षार्थियों की कक्षा और जाति के ऊपर निर्भर करती है। इसके अलावा विषय के साथ भी आवेदन शुल्क अलग-अलग निर्धारित किया गया है, जिसका विवरण नीचे दिया गया है-

10वीं कक्षा के लिए विषयों के फीस
एक विषय के लिए फीस ₹605
दो विषय के लिए फीस ₹1210
तीन विषय के लिए फीस ₹1500
चार विषय के लिए फीस ₹1760
पांच विषय के लिए फीस ₹2010
छः विषय के लिए फीस ₹2060
बीपीएल कार्डधारकों एवं पीडब्ल्यूडी के लिए फीस
एक विषय के लिए फीस ₹415
दो विषय के लिए फीस ₹835
तीन विषय के लिए फीस ₹1010
चार विषय के लिए फीस ₹1160
पांच विषय के लिए फीस ₹1310
छः विषय के लिए फीस ₹1360
कक्षा 12वीं के लिए शुल्क
एक विषय के लिए फीस ₹730
दो विषय के लिए फीस ₹1460
तीन विषय के लिए फीस ₹1710
चार विषय के लिए फीस ₹1960
पांच विषय के लिए फीस ₹2210
छः विषय के लिए फीस ₹2060
बीपीएल कार्डधारकों एवं पीडब्ल्यूडी के लिए शुल्क
एक विषय के लिए फीस ₹500
दो विषय के लिए फीस ₹960
तीन विषय के लिए फीस ₹1110
चार विषय के लिए फीस ₹1260
पांच विषय के लिए फीस ₹1410
छः विषय के लिए फीस ₹1410

जानें 1250 रूपये की 11वीं किस्त आपके खाते में कब आयेगी

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

यदि एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपना आवेदन आसानी से कर सकते हैं-

  • MP Board Ruk Jana Nahi Yojana में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.
  • अब होम पेज पर दिए गए “Services” बटन पर क्लिक करें.

MP Board Ruk Jana Nahi Form Date 2024

  • अब क्लिक करने के बाद आप दूसरे पेज पर “Rjny Jun – 2024 Examination Application Form” के विकल्प पर क्लिक करें.

MP Board Ruk Jana Nahi Form

  • अब आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा.

MP Board Ruk Jana Nahi Yojna

  • अब अपना पहले का रोल नंबर दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिककरें.
  • अब आपका परीक्षा का परिणाम खुल जाएगा.
  • फिर आप जितने विषय में फेल हुए हैं उतने फीस का भुगतान करें.
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • आपका एप्लीकेशन फॉर्म जमा हो जायेगा अब एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
  • इस प्रकार एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना के तहत आपका आवेदन आसानी से हो जायेगा.
एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं फॉर्म 2024 महत्वपूर्ण लिंक
एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं फॉर्म 2024 क्लिक करें
MP Ruk Jana Nahi Yojana” Rules & Fees Details यहां देखें
एमपी रुक जाना नहीं योजना की सम्पूर्ण जानकारी यहां देखें

Leave a Comment