NREGA Job Card List: मनरेगा योजना को कौन नहीं जानता है यह योजना वर्ष 2006 में शुरू की गई थी इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों को एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों के रोजगार देना है। मनरेगा भारतवर्ष की सफल योजनाओं में से एक मानी जाती है क्योंकि इस योजना के तहत पूरे भारतवर्ष में करोड़ों लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाता है मनरेगा योजना के तहत कार्य करने के लिए जॉब कार्ड की आवश्यकता होती है, इसी जॉब कार्ड के माध्यम से मजदूरों को रोजगार दिया जाता है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे की मजदूर का जॉब कार्ड कैसे बनाया जाता है और इस जॉब कार्ड की सूची आप कैसे देख सकते हैं।
NREGA Job Card List|UP नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
यदि आप मनरेगा योजना के अंतर्गत श्रमिकों के जॉब कार्ड की लिस्ट देखना चाह रहे हैं कि हमारे गांव में कितने श्रमिकों का जॉब कार्ड बना है कितने लोग सही तरीके से कम कर रहे हैं कितने लोग सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं. इसके लिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका बताने वाला हूं जिससे आप आसानी से अपने ग्राम पंचायत में NREGA Job Card List देख सकते हैं।
- सबसे पहले आपको MNREGA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने MNREGA का होमपेज खुल जाएगा.
- होमपेज पर नीचे आप दिए गये विकल्प में Quick Access पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने कुछ इस तरह का पॉपअप दिखाई देगा.
- अब आप Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा, यहाँ आपको Gram Panchayats के विकल्प पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा यहां आप Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करें.
- इस पेज पर आपको सभी राज्यों की सूची दिखाई देगी, आप अपने राज्य (Uttar Pradesh) पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा, इस पेज पर आपको सभी आवश्यक कॉलम को भरें और नीचे दिए गए Proceed बटन पर क्लिक कर दें.
- अब इस पेज पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे, लेकिन आप अपने ग्राम पंचायत की NREGA Job Card List 2024 देखना छह रहे हैं तो Job card/Employment Register के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब इस विकल्प पर क्लिक करते ही आप अपने ग्राम पंचायत की NREGA Job Card List खुल जाएगी जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
- इस सूची में आपको नाम अलग-अलग रंग में दिखाई देगा, जिसका मतलब आपको नीचे बताया गया है.
हरा रंग | फोटो सहित जॉब कार्ड और इन्हे रोजगार मिल रहा है. |
लाल रंग | बिना फोटो के जॉब कार्ड और इन्हे रोजगार नहीं मिला है. |
भूरा रंग | फोटो सहित जॉब कार्ड है लेकिन रोजगार नहीं मिला है. |
सूरजमुखी रंग | बिना फोटो के जॉब कार्ड है और रोजगार भी मिला है. |
NREGA Job Card List State Wise कैसे देखें?
NREGA Muster Roll कैसे देखें?
मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत में मौजूदा समय में कौन से कार्य कराए जा रहे हैं, या यह देखना चाह रहे हैं कि अब तक हमारे गांव में कितने काम कराए गए तो इसके लिए आप कुछ आसान स्टेप की सहायता से इसे आप देख सकते हैं-
- इसके लिए सबसे पहले MNREGA की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.
- अब आप Gram Panchayat Reports में जाकर Demand, Allocation & Musteroll विकल्प में MusteRoll पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों का muster roll खुल जाएगा इसमें आपको दो कॉलम दिखाई देंगे, एक होगा Filled muster roll जिस पर भुगतान हो चुका है और दूसरा होगा Issu muster roll मस्टरोल जिस पर अभी कार्य कराया जा रहा है।
NREGA Attendance Check कैसे करें?
यदि आप मनरेगा के अंतर्गत काम करते हैं आपका जॉब कार्ड बना हुआ है, और आप अपने कए हुए कार्य की हाजिरी चेक करना चाहते हैं कि मनरेगा में हमने कितना दिन काम किया इसके अलावा अगर आप यह देखना चाह रहे हैं कि मनरेगा द्वारा कौन सा कार्य किया जा रहा है और कितना हाजिरी लगाई जा रही है तो आप इस तरीके से मनरेगा अटेंडेंस चेक कर सकते हैं-
- इसके लिए आप Gram Panchayat Reports में जाकर Demand, Allocation & Musteroll विकल्प में Allert ON Attendence पर क्लिक करें.
- अपने राज्य का नाम चुनने के बाद आपको दूसरे पेज पर वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक और पंचायत का नाम चुनकर proceed करेंगे आपको Attendence की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
NREGA MIS Report कैसे देखें?
- मनरेगा योजना अंतर्गत MIS (प्रबंधन सूचना प्रणाली) रिपोर्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट: https://nrega.nic.in पर जाना होगा.
- अब इसके बाद आपको मनरेगा का होम पेज दिखाई देगा, जहां आपको Report वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा
- अब यहां आपके सामने इस तरह का इंटरफेस खुलेगा जिसमें आपको मांगा गया कैप्चा भरकर Verify करना होगा.
- कैप्चा कोड भरते ही आपके सामने राज्य सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा अब अपना राज्य सेलेक्ट करें और आगे बढ़े.
- अब आपके सामने मिस की पूरी रिपोर्ट खुलकर सामने आ जाएगी जिसमें 36 विकल्प होते हैं अब आपको जिस भी विकल्प पर अपनी जानकारी लेना है वहां जाकर आप अपनी जानकारी ले सकते हैं.
मोबाइल से जॉब कार्ड कैसे बनाएं
मेरे द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत दी गई जानकारी आपको कैसी लगी मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ साझा करें। धन्यवाद,