Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply: देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी को देखते हुए भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा रेल कौशल विकास योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत देश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण देकर उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। इस योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जिससे युवाओं की को रोजगार पाने में काफी मदद मिलेगी। रेल मंत्रालय द्वारा इस अनोखी योजना की शुरुआत करने से देश के युवाओं को रोजगार में सुगमता के साथ उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक ठोस कदम होगा।
अगर अभी 12वीं कक्षा पास है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप भी Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में रेल कौशल विकास योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी साझा करेंगे जिसे जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply (Overview)
योजना | रेल कौशल विकास योजना 2024 |
किसके द्वारा शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
विभाग का नाम | भारतीय रेल विभाग |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | देश के युवा बेरोजगारों के लिए |
योजना का उद्देश्य | बेरोजगार युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://railkvy.indianrailways.gov.in |
10वी/12वीं पास युवाओं के लिए LIC Agent बनने का सुनहरा मौका, जानें सैलरी एवं आवेदन की प्रक्रिया
Rail Kaushal Vikas Yojana 2024
भारतीय रेल विभाग द्वारा देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के के लिए रेल कौशल विकास योजना की शुरुआत की गई है। भारत सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत देश के बेरोजगार युवाओं को100 घंटे (15 दिन) का कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके अलावा प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें सर्टिफिकेट भी प्रदान की जाती है जिससे युवा अपना स्वंय का व्यवसाय या नौकरी कर सकता है। विभाग द्वारा योजना में शामिल एसी मैकेनिक, इलेक्ट्रिकल, कारपेंटर, इलेक्ट्रॉनिक, इंस्ट्रूमेंटेशन, टेक्नीशियन, बिल्डिंग, आईटी बेसिक और सीएनएसएस जैसे कई कौशल के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है।
यदि आप रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण लेकर स्वयं का व्यवसाय या रोजगार करना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया संबंधित समस्त जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से नीचे दी गयी है।
Rail Kaushal Vikas Yojana का उद्देश्य
रेल कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य देश के बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान किया जाना है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के साथ मुफ्त सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है जिससे कि वह किसी भी क्षेत्र में आसानी से नौकरी कर सकता है। रेल मंत्रालय की इस अनुठी पहल से युवाओं को सशक्त बनाने एवं देश के विकास में योगदान प्रदान करने में मदद करेगी।
रेल कौशल विकास योजना में शामिल कार्य सूची
केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं को रेलवे के 17 जोन और 7 उत्पादक इकाइयों में लगभग 18 कार्य दिवसों (100 घंटे) में प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके अलावा प्रशिक्षण के उपरांत यदि आप 75% उपस्थिति के साथ 55% अंक लाते हैं तो आपको सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। इस योजना में शामिल किए गए ट्रेड की सूची नीचे दी गई है जिसके तहत आप प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
कौशल विकास योजना के अंतर्गत कार्य सूची | ||
एसी मैकेनिक | विद्युतीय | इलेट्रॉनिक्स एवं इंस्ट्रुमेंटेशन |
बढ़ई | इंजीनियर | उपकरण मैकेनिक(इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स) |
सीएनएसएस | फिटर | प्रशीतन एवं ए.सी |
कंप्यूटर की मूल बातें | ट्रैक बिछाना | तकनीशियन मेक्ट्रोनिक्स |
कंक्रीटिंग | वेल्डिंग | बार बेंडिंग और आईटी और वेल्डर |
रेल कौशल विकास योजना 2024 के लाभ
- केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत देश के बेरोजगार युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
- देश के बेरोजगार युवाओं को 3 सप्ताह (100 घंटे) के मुफ्त कौशल प्रशिक्षण द्वारा रोजगार प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत देश के 50000 युवाओं को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के उपरांत मुफ्त सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे जिससे युवा स्वरोजगार या कंपनियों में नौकरी पा सकेंगे।
- रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद प्रैक्टिकल में कम से कम 60% और लिखित परीक्षा में 50% अंक लाने होंगे।
- इस योजना के अंतर्गत युवा अपने मुताबिक ट्रेडो का चयन कर सकते हैं।
- युवाओं को ट्रेड चयन के आधार पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की पहल की गई है।
- रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत कर सकते हैं।
रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रक्रिया
रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण सुविधा प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया का इस्तेमाल कर सकते हैं। विभाग द्वारा प्रशिक्षण के लिए दोनों तरह की प्रक्रियाएं शामिल की गई है जिसके द्वारा योजना से संबंधित समस्त प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना के तहत प्रशिक्षण की अवधि 3 सप्ताह (100 घंटे) अधिकतम रखी गई है। प्रशिक्षण के उपरांत आपको परीक्षा देनी होगी जिसमें प्रैक्टिकल में 60% और लिखित परीक्षा में 50% अंक लाने अनिवार्य होंगे। इसके अलावा प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन के हिसाब से ₹500 दिया जाता है जिससे आपके आने जाने या खर्चे में किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
रेल कौशल विकास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- रोजगार पंजीयन
- पासपोर्ट साइज फोटो
रेल कौशल विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- रेल कौशल विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जायें.
- अब होम पेज पर “आवेदन करें” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब नये पेज पर अगर पहली बार आवेदन कर रहें हैं तो नीचे दिए गये “Sighn Up” विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने अकाउंट पेज खुल जायेगा जहाँ आप अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, आधार नंबर और पॉसवर्ड डालकर “Sighn Up” पर क्लिक करें.
- अब आपना यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर “Log In” करें.
- अब इसके बाद, आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- अब आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सम्पूर्ण जानकारी जैसे अपना नाम, पता, व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षणिक योग्यता दर्ज करें और मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें.
- अब दर्ज की गयी जानकारी को चेक करने के बाद “सबमिट” ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगा अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें.
Rail Kaushal Vikas Yojana Registration 2024 (Online Apply) | यहाँ क्लिक करें |
रेल कौशल विकास योजना आधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
होम पेज पर जाने के लिये | यहाँ क्लिक करें |